रतलाम / एक लाख से ज्यादा की अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम, 11 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 लाख 13 हजार की अवैध मादक पदार्थ (डोडाचूरा) सहित तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को जिले के आलोट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध माता पदार्थ की तस्करी हो रही है। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो की तरफ जंगल से तीन आरोपी रानो पति टोनी बाजीगर 50 वर्षीय निवासी बलजोट नगर करतारपुर जिला जालंधर पंजाब, सीमा पिता पाली बाजीगर 26 वर्षीय निवासी संगवाल थाना वीलबा जिला जालंधर तथा आरोपी रामसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर 35 वर्षीय निवासी कनाहेडा थाना सुवासरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की जांच करने पर पुलिस को आरोपियों से दो ट्राली बेग और तीन हैंड बेग के अंदर भरे सफेद प्लास्टिक के पैकेट में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा 56 किलो 700 ग्राम जिसकी कीमत 1 लाख 13 हजार के साथ तीन मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के खरीदने एवं बेचने के संबंध में पूछताछ कर रही है।
तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी. मुनेन्द्र गौतम, उनि मनोज पाटीदार , सउनि अशोक चौहान, आर 490 दीपक पाटीदार, आर 400 अभिनन्दन, आऱ 241 अंकित काला, आर 1198 बाबुलाल मालवीय, मआर 1112 रचना गुजराती आर 955 रोनक पोरवाल , आर 177 बहादुर सिंह चौहान, आर. 1031 गोविन्दराम, मआर. 1133 सुनिता का सराहनीय योगदान रहा है।

