Movie prime

 रतलाम / जुआ खेलते हुए आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी सहित ताश पत्ती बरामद  

 
 रतलाम, 25 अगस्त (इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर अंतर्गत पुलिस ने जुआ के अड्डे पर छापा मारकर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 29 हज़ार से ज्यादा की राशि सहित ताश पत्ती भी बरामद की है। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जावरा शहर थाना पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की हाथीखाना में जुल्फिकार लाला के आँफीस स्थित शटर वाला कमरा पर जुआ खेला जा है। पुलिस ने टीम गठित करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दे दी। दबिश के दौरान पुलिस ने आठ आरोपी शाहीद पिता शब्बीर खान 38 वर्षीय निवासी उंटखाना जावरा, सईद खा पिता भुरु खाँ 45 वर्षीय निवासी जबरन काँलोनी खाचरोद नाका जावरा, मोईन पिता मकसुद मेव 28 वर्षीय निवासी मेवातिपुरा जावरा, ईरफान खान पिता एहसान खान जाति पठान 45 वर्षीय निवासी नीमचोक जावरा, नजीम खान पिता उस्मान खान जाति पठान 60 वर्षीय निवासी जुलाहीपुरा जावरा, धर्मेन्द्र पिता शान्तीलाल जैन 50 वर्षीय निवासी मोहनपरिसर आजाद चौक जावरा, ईमरानुद्दीन पिता बुरहानुद्दीन 57 वर्षीय निवासी महावीर काँलोनी जावरा, सालार हुसैन पिता साबीर हुसैन 68 वर्षीय निवासी ताल को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस 29670 रुपये व 52 ताश के पत्ते भी बरामद किये है। पुलिस ने सभी आठ आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।