Movie prime

  रतलाम / 26 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने घर में छुपा रखी थी शराब 

 
 

रतलाम, 18 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शहर के औद्यौगिक थाना क्षैत्र पुलिस को घर में रखी अवैध शराब को जप्त करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी देशी व अंग्रेजी शराब की 26 पेटी अवैध रूप से घर में रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औ, क्षैत्र थाना बुधवार को मुखबीर से सुचाना मिली की आईटीआई के पीछे अलकापुरी गली नम्बर 01 मे गोपाल चौहान ने अपने  घर मे अवैध शराब रख रखी है। जो अपने मकान के गेट पर खडा है। अगर तत्काल दबीश दी जाये तो उसे अवैध शराब सहित पकडा जा सकता है। थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम पुलिस ने मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंची और आरोपी गोपाल चौहान को हिरासत में लेकर उसके घर के अंदर की तलाशी ली। 

तलाशी के दौरान पुलिस को घर के अंदर से देशी प्लेन शराब, प्लेन मसाला शराब, पावर कम्पनी की बीयर, ओल्डमंक,  मेजिक मुमेंट (आऱेंज फ्लेवर व ग्रीन एप्पल) सिग्नेचर, एमडी विस्की व रम, व अन्य अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 277.75 बल्क लीटर शराब मिली। आरोपी से शराब का परमिट लायसेन्स का पूछने पर  नहीं होना बताया। पुलिस ने अवैध देशी अंग्रेजी शराब शराब को जप्त को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विस्तृत पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी 
गोपाल पिता राधेश्याम चौहान उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 23 वार्ड नंबर 17 ब्राह्मण की गली रामगढ हाल मुकाम न्यु अलकापुरी रतलाम 

जप्त शराब 
देशी प्लेन शराब की 12 पेटियां, प्लेन मसाला शराब की 03 पेटिया, पावर कम्पनी की बीयर की 03 पेटीयो, ओल्डमंक की 02 पेटियां,  मेजिक मुमेंट (आऱेंज फ्लेवर व ग्रीन एप्पल ) डेढ पेटी,  सिग्नेचर की 8 बोतल, एमडी विस्की की 04 पेटियां, रायल चेलेंज व अन्य अंग्रेजी कुल 277.75 बल्क लीटर शराब। 

आरोपी को गिरफ्तार एवं अवैध शराब को जब्त करने में थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र रघुवंशी, उनि ध्यानसिंह सोलंकी, उनि अशोक दीक्षित, प्रधान आरक्षक रितेश पाटीदार, आर रविन्द्र कुमार, आरक्षक मनीष परिहार, आरक्षक अनिल शुक्ला, आरक्षक मोहन चौहान, आरक्षक अनिल भाभोर, आरक्षक लंकेश पाटीदार, आरक्षक राणाप्रताप मईड़ा, आरक्षक ओम पारगी की सराहनीय भुमिका रही।