रतलाम / शराब की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रतलाम,25 सितम्बर (इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से बियर, देशी शराब सहित एक मोटर सायकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहन पर प्रतिबंध लगाने तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इन्हीं निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना स्टेशन रोड पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राजेश पिता बगदीराम सेन निवासी दिलीप नगर, रतलाम हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसायकिल (क्रं. MP13ZA8704) से अवैध देशी शराब (प्लेन व मसाला) एवं बीयर लेकर रतलाम आ रहा है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने बिजली ग्रिड, रतलाम-खाचरोद रोड पर नाकाबंदी की। मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को रोककर तलाशी लेने पर मोटरसायकिल से 04 पेटी बीयर (पावर केन), 01 पेटी देशी मदिरा (सफेद-प्लेन) एवं 01 पेटी मसाला मदिरा कुल 66 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई। मौके पर ही विधिवत कार्यवाही कर आरोपी राजेश कुमार सेन पिता बगदीराम सेन उम्र 49 वर्ष निवासी दिलीप नगर का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर थाना स्टेशन रोड पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
राजेश कुमार सेन पिता बगदीराम सेन उम्र 49 वर्ष निवासी दिलीप नगर रतलाम
जप्त मशरुका
1. 04 पेटी पावर केन बीयर (कुल 48 BL) – कीमत 14,400/-
2. 01 पेटी सफेद (प्लेन) देशी मदिरा – 09 BL – कीमत 4,000/-
3. 01 पेटी मसाला देशी मदिरा – 09 BL
4. हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसायकिल क्रं. MP13ZA8704 – कीमत 25,000/-
कुल जप्त मशरुका
66 बल्क लीटर, कीमत लगभग 48,400/-
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी, सउनि देवेंद्र सिंह सेंगर, आर. गोपाल आंजना, आर. वीरेंद्र सोनी एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।