रतलाम,07 दिसंबर (इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक क्षैत्र थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी के मामले में 11 माह से फरार चल रहे शातीर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। पुलिस पूर्व में इसी मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम घनघोरिया के मार्ग दर्शन में औद्योगिक क्षैत्र थाना रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व मे थाना औद्योगिक क्षैत्र मे अवैध मादक पदार्थ (डोडाचुरा) की तस्करी मे लिप्त 11 माह से फरार 10 हजार का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्यारह माह पूर्व पुलिस को मुखबीर सुचना पर सेजावता फन्टा महु नीमच फोरलेन रोड पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुए चार आरोपी कल्लु खा, शाहरुख, अरशद अहमद व शैख रसीद को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त हुई थी। पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध औघोगिक क्षैत्र थाना एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच मे लिया गया था। तथा आरोपी फिरोज खा मेवाती पिता रउफ खा मेवाती निवासी निम्बाखेडी तहसील दलोदा जिला मंदसौर घटना दिनांक से फरार था ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी औघोगिक क्षैत्र थाना व सम्बंधित जांचकर्ता को अपने स्तर पर टीम बनाकर उक्त फरार आरोपी की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी एवं जांचकर्ता द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किया गया। पुर्व मे आरोपी फिरोज खा मेवाती काफी चालाक होकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। पुर्व मे दो तीन बार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी लेकिन आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये नगद इनाम घोषित किया गया था। आरोपी करीब 11 माह से फरार होने के उपरांत औद्योगिक क्षैत्र थाना पुलिस द्वारा आरोपी फिरोज खा मेवाती पिता रउफ खा मेवाती निवासी निम्बाखेडी तहसील दलोदा जिला मंदसौर को ग्राम निम्बाखेडी जिला मंदसौर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी
फिरोज खा मेवाती पिता रउफ खा मेवाती निवासी निम्बाखेडी तहसील दलोदा जिला मंदसौर
फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में औघोगिक क्षैत्र थाना के थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, उनि.देवीलाल पाटीदार,सउनि.कैलाश सैनी,प्रआर 802 धीरज गावडे ,आर 796 मयंक चौधरी,आर 971 सुमित,आर 950 लंकेश पाटीदार व सायबर सेल रतलाम का सराहनीय योगदान रहा।

