रतलाम / पुलिस के चैकिंग अभियान में बेवजह घूमने वाले 102 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा
रतलाम, 07 जनवरी (इ खबर टुडे)। आपराधिक प्रवत्तियो में लिप्त गुंडों, बदमाशों की धरपकड़ और चोरी, चाकू बाजी की वारदातों की रोकथाम के लिए पुलिस ने चेकिंग पाइंट के साथ विशेष गश्त अभियान चलाया। अभियान के तहत शहर के चारो थानों में मौजूद पुलिसकर्मियो ने बेवजह घूमने वाले 102 लोगो को जेल वाहन में बैठाकर थाने लाए। सभी को उचित समझाइस देकर घर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकुबाजी एवं चोरी की घटनाओँ पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त / पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को गत रात्रि में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी माणकचौक पतिराम डावरे, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम सत्येंद्र रघुवंशी, थाना प्रभारी डीडी नगर उपनिरीक्षक अनुराग यादव, थाना स्टेशन रोड से 2 आईसी उप निरीक्षक विजय बामनिया के साथ जेल वाहन लेकर क्षेत्र में भ्रमण कर बेवजह घूमने वाले एवं संदिग्धों को चेक किया गया।
डीडी नगर थाना क्षेत्र 42, औद्योगिक थाना क्षेत्र रतलाम में 18, माणकचौक थाना क्षेत्र में 16 एवं स्टेशन रोड थाना में 26 लोगों सहित कुल 102 बेवजह घूमने वाले लोगों को संबंधित थाने पर लाकर चेकिंग कर पूछताछ की गई, तथा उचित समझाइश देकर रवाना किया गया। चेकिंग के दौरान शहर में अलग अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया। आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

