Movie prime

 अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी  के मामले मे फरार पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पिपलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
 

रतलाम,12 अप्रैल (इ खबरटुडे)।  अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी के मामले मे पिछले आठ महीनो से फरार चल रहे पांच हज़ार रु इनामी आरोपी को जिले की पिपलोदा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक  पिपलोदा पुलिस ने विगत दिनांक 18 अगस्त 2024 को थाना क्षेत्र के माउखेडी पंचेवा आम रोड से अल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी कर रहे आरोपी अजय सिंघानिया को गिरफ्तार किया था लेकिन आरोपी का साथी अन्य आरोपी सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान का घटना दिनांक से फरार था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर  पुलिस अधीक्षक  द्वारा 5000 रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया था। 

फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए  थाना प्रभारी पिपलौदा  के द्वारा टीम गठित कर विगत आठ माह से फरार चल रहे 5000 रुपये के ईनामी आरोपी सोनु पिता कारुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी ग्राम लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान को मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक शुक्रवार  को गिरफ्तार किया गया  । आरोपी से पुछताछ की जा रही है । 

सराहनीय भुमिका 

 फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी  में निरी. प्रकाश गडरिया , उनि पंकज राजपूत , आर.516 राजेश पटेल , आर.695 जितेन्द्र माली, आर.775 त्रिलोकसिह ,सै.1055 अशोक कुमावत आदि  की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।