Movie prime
पहलवान बाबा की दरगाह पर फिर अतिक्रमण, काफी जद्दोजहद के बाद किया था सकरा   
 
 

रतलाम,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले में अतिक्रम को लेकर शहर के महापौर से लेकर प्रशासन काफी सक्रीय नजर आ रहा है। वही अतिक्रमण करने वाले भी प्रशासन को चुनौती दे रहे है। पहलवान बाबा की दरगाह को काफी जद्दोजहद से सकरा करने के कुछ माह बाद ही फिर से अतिक्रमण भी भेट चढ़ाया जा रहा है। 

महू नीमच रोड फोरलेन से सिटी में आने के लिए बनाये जा रहे सिटी फोरलेन में बाधा बन रही पहलवान बाबा की दरगाह को शासन प्रशासन के अधिकारियो ने काफी जद्दोजहद करके अतिक्रमण से मुक्त कर सकरा किया गया था। जिससे फोरलेन आसानी से बन सके। परन्तु कुछ माह बीत जाने के बाद दरगाह के आसपास तंबू लगाकर फिर से उसपर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। 

प्रशासन के अधिकारियों ने कई दिनों तक माथापच्ची करके दरगाह को हटाया गया था। पुलिस बल के साथ प्रशासन के आला अधिकारियो ने अपनी मौजदगी में दरगाह से अतिक्रमण हटा कर दरगाह की उचित जगह पर सकरा किया था। अतिक्रमणकर्ता ने टेंट से तंबू को दरगाह के चारो ओर कनात से बांध दिया। तंबू फोरलेन के लिए बनाई सड़क पर आ गया, जिससे सड़क से निकल रहे वाहनों को भी हादसों का शिकार होना पड़ सकता है। समय रहते इस अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो फिर से दरगाह अतिक्रमण की भेट चढ़ जाएगी। 

dargaahपूर्व में दरगाह