Ratlam Railway Mandal: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 2 सितंबर से 24 सितंबर तक की 7 एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त, अंबाला तक ही चलेंगी ये दो ट्रेनें
Ratlam Railway Mandal: रतलाम रेलवे मंडल से होकर चलने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने 2 से 24 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। इसकी वजह जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में रेलवे द्वारा ट्रैफिक को सस्पेंड करना है। इसके अलावा दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया है। इनमें 2 से 19 सितंबर तक 12919 डॉ. आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस अंबाला स्टेशन तक ही जाएगी। अंबाला से कटड़ा तक निरस्त रहेगी। वहीं 3 से 20 सितंबर तक 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा- डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस अंबाला रेलवे स्टेशन से चलेगी। कटड़ा से अंबाला के बीच निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों को किया निरस्त
4, 5 सितंबर की 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस
2, 3, 5 सितंबर की 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
4 सितंबर को 12474 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस
2 सितंबर की 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी-कटड़ा एक्सप्रेस
3 सितंबर की 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस
8, 15, 22, 29 सितंबर की 22941
इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस
10, 17, 24 सितंबर की 229423, शहीद कैप्टन तुषार महाजन-इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस।