Movie prime
 रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 04 जोड़ी पूजा स्‍पेशल अनारक्षित ट्रेनों का परिचालन
 
 

रतलाम, 13 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।  छठ, दीपावली एवं अन्‍य त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चित रेलवे के रतलाम मंडल से होकर अलग-अलग स्‍टेशनों के लिए चार जोड़ी पूजा स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। 

ये सभी ट्रेनें अनारक्षित रूप में चलेगी जिसमें दो जोड़ी प्रतिदिन तथा दो जोड़ी साप्‍ताहिक ट्रेनें हैं। रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इसप्रकार है। 

गाड़ी संख्‍या 09089/09090 वलसाड-बरौनी-वलसाड अनारक्षित स्‍पेशल(प्रतिदिन) :- गाड़ी संख्‍या 09089 वलसाड बरौनी स्‍पेशल, वलसाड से 14 से 27 अक्‍टूबर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन वलसाड से प्रतिदिन दोपहर 12.50 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन प्रात: 06.05 बजे बरौनी रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद(19.30/19.32), रतलाम(21.30/21.40), उज्‍जैन(00.05/00.10) एवं मक्‍सी(00.55/00.57) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इसी प्रकार , वापसी में गाड़ी संख्‍या 09090 बरौनी वलसाड स्‍पेशल, बरौनी से 16 से 29 अक्‍टूबर, 2025 तक चलेगी। 

यह ट्रेन बरौनी से प्रतिदिन 11.00 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन प्रात: 04.30 बजे वलसाड रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्‍सी(18.02/18.07), उज्‍जैन(18.50/18.55), रतलाम(20.17/20.27) एवं दाहोद(21.47/21.49) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नवसारी, उधना, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्‍तीपुर रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 09091/09092 उधना-समस्‍तीपुर-उधना अनारक्षित स्‍पेशल(प्रतिदिन)- गाड़ी संख्‍या 09091 उधना समस्‍तीपुर स्‍पेशल, उधना से 14 से 27 अक्‍टूबर 2025 तक प्रतिदिन  चलेगी। यह ट्रेन उधना से 22.00 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 11.35 बजे समस्‍तीपुर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद(03.03/05.05), रतलाम(05.03/05.13), उज्‍जैन(07.38/07.43) एवं मक्‍सी(08.28/08.30) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

इसी प्रकार, गाड़ी संख्‍या 09092 समस्‍तीपुर उधना स्‍पेशल, समस्‍तीपुर से 16 से 29 अक्‍टूबर, 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन समस्‍तीपुर से 14.30 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 04.33 बजे उधना रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्‍सी(19.33/19.38), उज्‍जैन(20.21/20.26), रतलाम(21.48/21.58) एवं दाहोद(23.18/23.20) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 09123/09124 प्रतापनगर – कटिहार – प्रतापनगर अनारक्षित स्‍पेशल(साप्‍ताहिक) – गाड़ी संख्‍या 09123 प्रतापनगर कटिहार स्‍पेशल, प्रतापनगर से 15 एवं 22 अक्‍टूबर को चलेगी। यह ट्रेन प्रतापनगर से बुधवार को 16.30 बजे चलेगी तथा शुक्रवार को प्रात: 07.15 बजे कटिहार रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद(19.05/19.07), रतलाम(20.40/20.50), नागदा(22.05/22.07)  एवं उज्‍जैन(23.10/23.15) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। 

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 09124 कटिहार प्रतापनगर स्‍पेशल, कटिहार से 17 एवं 24 अक्‍टूबर, 2025 को चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से शुक्रवार को 11.15 बजे चलेगी तथा रविवार को रात्रि 02.30 बजे प्रतापनगर रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्‍जैन(17.55/18.00, शनिवार), नागदा(20.10/20.12), रतलाम(20.50/20.55) एवं दाहोद(22.50/22.52) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। होगा। 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में  वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, बरौनी एवं खगडि़या  रेलवे स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।