Movie prime

 रतलाम / पुलिस  को एक और बड़ी सफलता, दो लाख से ज्यादा की MDMA के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

 
 रतलाम,15 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में लगातार सफलता मिल रही है। आधी रात को गश्त के दौरान हाइवे पर दो लाख दस हजार की एमडीएमए (MDMA) की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक मोबाइल व नगदी भी बरामद हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई। 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे चेकिंग व गश्त की सक्रियता के चलते पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लगातार सफलता मिल रही है। बिलपांक पुलिस को मुखबिर सुचना के आधार पर आधी रात को गश्त के दौरान यात्री प्रतिक्षालय इंदौर रोड सातरुण्डा से तस्करी करते हुए सुरेश पिता किसनाराम बिश्नोई 32 वर्षीय निवासी ग्राम पुर तहसील सांचोर जिला जालोर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 72 ग्राम मादक पदार्थ MDMA जिसकी किमती करीबन 2,10,000 रुपये, एक रियलमी कंपनी का एंड्रोईड मोबाईल फोन, आधार कार्ड व नगदी 1850 रुपये बरामद किए गए। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया साथ ही आरोपी के अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पूछताछ करने में जुट गई है।