Movie prime

रतलाम/अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 

 रतलाम, 18 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी से देशी पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने आलोट के समीप ग्राम भोजाखेड़ी से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी की जांच करने पर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का देशी पिस्टल और 12 बोर का जिंदा राउंड बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।