Movie prime

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर  पार्षद रणजीत टांक की पहल पर स्पोर्ट एवं संगीत के क्षेत्र में रतलाम का नाम रोशन करने वाले बच्चो को किया गया सम्मान 
 

जहा कभी फैली रहती थी गंदगी ,आज वहा मना स्‍वतंत्रता दिवस
 
 

रतलाम ,16 अगस्त (इ खबर टुडे ) ।  देश/प्रदेश समेत पुरे रतलाम जिले में स्‍वतंत्रता दिवस  बड़े हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी  रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 16 में पार्षद रणजीत टाक  के साथ क्षेत्रीय वासियो ने अलग ही अंदाज में स्‍वतंत्रता दिवस मनाया।  

जानकारी के अनुसार स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर नव निर्मित  मंच पर (जैन स्कूल के पीछे) झंडा वंदन का कार्येकम आयोजित किया गया। कार्यकम की शुरुआत देश भक्ति से जुड़े शानदार गीतों के साथ हुआ। मंच पर प्रवीण आठे एवं उनकी बेटी मृणाली आठे के देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने एक अलग ही माहौल निर्मित कर दिया था। वही पार्षद रणजीत टाक की एक नई अनूठी पहल ने क्षेत्रवासियो प्रभावित किया जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 के ऐसे बच्चो को चिन्हित किया जिन्होंने स्पोर्ट ,संगीत समेत कई क्षेत्रों में अपने प्रदर्शन से रतलाम शहर का नाम पुरे प्रदेश में रोशन किया उन्हें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान कर पुरस्कृत किया जाये । 

इसी पहल के तहत भव्या मालवीय जुड्डो कराटे  में नेशनल गोल्ड वही अन्य  6 प्रकार के बेल्ट प्राप्त, खुशीका सोमरवाल ,दिशिका सोमरवाल,इशिका जावलिया राज्य स्तरीय स्काउट गाइड ,नव्या टांक  एवं रिद्धि टांक,लवन्या  शर्मा   कराटे  में  ,सौम्या जैन एवं अर्थव मालवीय शतरंज प्रतियोगिता में ,लवीना वाघेला  एवं पियूष वाघेला ,केरम में आरती उदीवाल ,संगीत के क्षेत्र में कई ट्रॉफी अपने नाम करने वाली लवन्या  शर्मा एवं मृणाली आठे वही एनिमेशन फिल्म  मेकिंग में भुवनेश काले समेत इन सभी प्रतिभाशाली बच्चो को अपने प्रतिभा से  रतलाम का नाम रोशन करने पर पुरस्कृत किया गया । 


कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा जिला कोषाध्यक्ष जयंत कोठारी, दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर पवार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पहलाद राठौड़, कलमी कॉलोनी से  जनाब शेख मुस्तफा शाकिर, पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर लीला जोशी,इनवेलहर क्लब के अध्यक्ष डॉ सुलोचना शर्मा द्वारा सम्मानित बच्चों  प्रमाण पत्र दिये गये। 

इस अवसर पर गोपाल गौशाला कॉलोनी के अध्यक्ष नरेश सकलेचा, एवं   वार्ड के वरिष्ठ और बच्चे और माताएं बहने बहुत संख्या मे  उपस्थित रही l कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री आकाश खड़के  ने किया। प्रवीण आठे ने राष्ट्रीय गीतो से कार्यक्रम को संजोया आभार वार्ड पार्षद रणजीत टाक द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने जो वार्ड में कार्य किए गए उन कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया। अपने द्वारा किये गए  कार्यो की सफलता के लिए वार्ड पार्षद रणजीत टाक ने  वार्ड के सभी कार्यकर्ता साथियो एवं मित्रो का सहयोग बताया। 

उक्त कार्यकम का आभार व्यक्त करते हुए रणजीत टाक ने बताया कि आज आयोजन ऐसे स्थान पर रखा गया जहा की तस्वीरें 1 वर्ष पहले की देखे तो कोई यकीन नहीं कर सकता था कि इस गन्दी से भरे परिवेश में भी हम क्षेत्रवासी स्‍वतंत्रता दिवस जैसा बड़ा कार्यक्रम इतनी शांति से मना सकते है। जहा पहले कई सालो से गंदगी का फैली रहती थी आज वही हम सुबह शाम सैर कर रहे है। वही क्षेत्र प्रमुख मार्ग विस्तृत होने से यातायात जाम होने जैसी कई  समस्या से निजात मिली है।