Movie prime

 रतलाम / एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस ने थानो पर गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की कराई गुंडा परेड, आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही

 
 

रतलाम, 24 अप्रैल (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की गुंडा परेड करने हेतु निर्देश दिया गया है। वारदातों पर लगाम कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तीन दिनों के अंदर जिले के सभी अनुभाग के थानो पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडों को थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई गई। गुंडा परेड के दौरान अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज गुंडे, हिस्ट्रीशीटर, किसी भी अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनने की समझाइश देकर रुकसत किया।
          
तीन दिनों में जिले के रतलाम शहर अनुभाग के चारो थानो पर नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में कुल 39 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई। रतलाम ग्रामीण अनुभाग में एसडीओपी किशोर पटनवाला के मार्गदर्शन में कुल 30 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर , बदमाशों की परेड करवाई गई तथा डोजियर फॉर्म भरवाए। जावरा शहर अनुभाग के थानो पर सीएसपी दुर्गेश आर्मो  के मार्गदर्शन में कुल 91 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की परेड करवाई। 

जावरा ग्रामीण अनुभाग के सभी थानों पर एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में कुल 35 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की परेड करवाई गई। आलोट अनुभाग के सभी थानो पर एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में कुल 36 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की परेड करवाई। तथा सैलाना अनुभाग के सभी थानों पर एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में कुल 57 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की परेड करवाई गई। तीन दिवस में जिले के सभी 6 अनुभाग के थानो पर कुल 273 गुंडों, हिस्ट्रीशीटर, बदमाशों की गुंडा परेड करवाई गई। आगामी दिनों में शेष बचे अन्य गुंडो की भी गुंडा परेड कराई जाएगी।