Movie prime

रतलाम / आइस फैक्ट्री में गैस रिसाव की सूचना पर रतलाम पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गैस रिसाव को बंद करवाया गया 
 

पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कियागया  
 
 

रतलाम 09 अप्रैल (इ खबर टुडे ) बीती रात 8 अप्रैल को 10:20 बजे के लगभग  थाना जावरा शहर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कॉलोनी,खारीवाल कॉलोनी, व आसपास के रहवासियो को किसी गंध की वजह से  आंखों में आंसू आना, उल्टी, व सांस लेने में परेशानी हो रही थी। 

सूचना मिलने पर पुलिस ने  तुरंत आसपास के इलाके में फ़ोर्स की मदद से सर्च करवाया गया जिसमें अंटीया चौराहा पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री एंड कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा था, जो तुरंत मौके पर मास्क व पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम कर गैस रिसाव फैक्ट्री मालिक सानिध्य पिता लालचंद पोरवाल उम्र 25 साल निवासी लाल गली जावरा की मदद से तुरंत बंद करवाया। वही फायर ब्रिगेड  से संपूर्ण क्षेत्र में पानी का छिड़काव करवाया गया। 


कॉलोनी वासियो  ने बताया गया कि    गैस रिसाव से हो रही समस्या होने पर तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया था । जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई तथा संबंधित विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस बल तैनात किया गया।  

वही उक्त घटना की गंभीरता को देखते  हुए सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रतलाम मौके पर पहुंचे एवं उपस्थित बल एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संपूर्ण इलाके में शांति है किसी भी प्रकार की कोई जनधन हानि नहीं हुई है खैरियत है।