Movie prime

 ओमप्रकाश सोलंकी का गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ किया गया देहदान 

 
 

रतलाम, 16 दिसंबर(इ खबर टुडे)। डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय में आज  गुरुवार को सुबह 11:00 बजे बिरियाखेड़ी वृद्धआश्रम के निवासी ओम प्रकाश सोलंकी पिता बाबूलाल सोलंकी उम्र 72 वर्ष  का देहदान मध्य प्रदेश शासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ किया गया। स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश सोलंकी विगत चार दिवस से चिकित्सा महाविद्यालय में उपचाररत थे। जिनका कल उपचार के दौरान देहांत हो गया।

स्वर्गीय श्री सोलंकी द्वारा पूर्व में वृद्धाश्रम में निवास के दौरान आयोजित देहदान कार्यशाला में काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी एवं कुलदीप चौहान के अथक प्रयासों से स्वेच्छा पूर्वक देहदान हेतु अनुमति प्रदान की थी। श्री सोलंकी के देहांत उपरांत तत्काल मेडिकल कॉलेज नेत्रदान विभाग के सक्रियता से नेत्रदान शाम को संपन्न हुआ। आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सहयोग मार्गदर्शन में प्रशासन ने शासन के निर्देश अनुसार 24 वी बटालियन जावरा से आए जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान प्रदान किया गया। 

गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान उपरांत देह महाविद्यालय के एनाटॉमी विभाग को सौंप दी गई। इसके पूर्व में रतलाम जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार मनोज चौहान, महाविद्यालय की प्रभारी डीन डॉ स्वर्णकांता लिखार, अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप मिश्रा, एनाटॉमी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंगरौले, रेड क्रॉस अध्यक्ष प्रीतेश गादिया एवं गोविंद काकानी ने देहदान के बारे में उपस्थित जनों को बताया। इस पुनीत कार्य के अवसर पर उपस्थित सभी रेड क्रॉस सदस्यों, विभाग के चिकित्सक डॉ विजय चौहान, डॉ अनिल पटेल, डॉ पुनीत शर्मा, मेडिकल विद्यार्थी, समस्त कर्मचारीगण द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का संचालन गोविंद काकानी सचिव काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम  के अंत में रेडक्रॉस सोसाइटी रतलाम के समस्त पदाधिकारी, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र  द्वारा 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।