साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति का कार्यक्रम शनिवार 12 जुलाई को
रतलाम,11 जुलाई (इ खबर टुडे। गीता मनीषी, वेदों के ज्ञाता, सर्वधर्म समभाव के प्रवक्ता, सौहार्द के संदेश वाहक, सूफ़ी संत और प्रसिद्ध साहित्यकार श्रद्धेय प्रो. अज़हर हाशमी जी के रूहानियत से भरे गीतों और कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति शनिवार 12 जुलाई को शाम 5 बजे होटल अजंता पैलेस में की जाएगी। इसके साथ ही "बलिहारी गुरु आपकी" पुस्तक का लोकार्पण भी किया जायेगा, जिसमें श्रद्धेय हाशमी के प्रति उनके शिष्यों के कृतज्ञता भाव की अभिव्यक्ति है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ काश्यप, प्रसिद्ध युवा संगीतकार हैं। वे कई वर्ष पहले श्रद्धेय हाशमी सर के प्रसिद्ध गीत "मुझको रामवाला हिंदुस्तान चाहिए" को संगीतबद्ध भी कर चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य मनीषी और मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार करेंगे। श्रद्धेय अज़हर हाशमी की प्रसिद्ध कविताओं और गीतों की सुमधुर प्रस्तुति शहर के जाने माने संगीतकार और गायकों डॉ स्नेहा पंडित, श्रीमती किरण छाबड़ा, श्रीमती संगीता जैन, जितेंद्र चौहान, अक्षद, पीयूष द्वारा दी जाएगी।
उक्त आयोजन में विद्यार्थी परिवार की डॉ. अनिला कंवर, डॉ. प्रवीणा दवेसर श्वेता नागर, सतीश त्रिपाठी, हेमंत भट्ट, तुषार कोठारी ने समस्त साहित्य और संगीत प्रेमियों से सहभागिता हेतु आग्रह किया है।