Movie prime
 एमएसएमई मंत्री काश्‍यप ने सूखी सेवनिया में किया सिक्स लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन
 
 

रतलाम/भोपाल 3 नवम्बर (इ खबर टुडे)। एमएसएमई एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ आज भोपाल विदिशा बायपास पर सूखी सेवनिया चौराहे पर सिक्स लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री काश्यप और श्री शर्मा का जोशीले नारों के साथ जोरदार स्वागत किया।

श्री काश्यप ने अपने उद्बोधन में जनता को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि वे सूखी सेवनिया में हथाईखेड़ा डेम से पानी की आपूर्ति करने और यहां बड़ा रेलवे स्टेशन बनवाने में हर संभव मदद करेंगे।

उन्होंने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी जमीने नहीं बेचे क्योंकि प्रस्तावित सिक्स लेन रोड आर फ्लाईओवर के कारण यहां की जमीनों के भाव बहुत बढ़ने वाले है। विधायक श्री शर्मा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हुजूर क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री श्री काश्यप का फ्लाईओवर का भूमि पूजन करने के लिए आभार माना और अभिनंदन किया।