Ratlam News: रतलाम के जावरा क्षेत्र में सेजावता-भूतेड़ा मार्ग पर उभरे 200 से ज्यादा गड्डे, हादसों का डर, साइड से तो रोड ही हुआ गायब
Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में सेजावता-भूतेड़ा मार्ग पूरी तरह गड्डों में तब्दील होकर बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 2 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर बड़े-बड़े गड्डों के कारण वाहन चालकों को रोज खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि नेताजी को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। केवल मिट्टी डालकर लीपापोती की गई है।
दो विधानसभा को आपस में जोड़ता है यह रोड
वाहन चालक विपिन जैन, अनिल अटोलिया, राजेश नंदेड़ा, कृष्णपालसिंह सिसौदिया ने बताया कि यह मार्ग सालों से जर्जर है। यह रोड दो विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है और दोनों ही जगह भाजपा के विधायक हैं फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा शायद जिम्मेदार बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। जावरा कृषि मंडी, फूल मंडी, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और बाजार आने-जाने वाले लोगों की मजबूरी है कि उन्हें इसी खस्ताहाल मार्ग से गुजरना पड़ता है। दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है।
पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखने के बावजूद नहीं हुई कोई सुनवाई
बड़ावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि वे कई बार इस समस्या से जिम्मेदारों को अवगत करा चुके हैं। हाल ही में विधायक और पीडब्ल्यूडी को भी पत्र लिखा है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।