Movie prime

 ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रैन से टकराई;कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सतर्कता परखने हेतु मॉक ड्रिल आयोजित

 
 

रतलाम, 09 जनवरी(इ खबर टुडे) । पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आपदा प्रबंधन क्षमताओं के आकलन हेतु एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी संभावित दुर्घटना की स्थिति में निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रभावी राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करना था।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 09 जनवरी 2026 को दोपहर 13.55 बजे मंडल कंट्रोल कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई कि फतेहाबाद चंद्रावतीगंज–चिंतामन गणेश सेक्शन के मध्‍य  समपार संख्‍या 4 पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के रोल डाउन  हुई है। सूचना मिलते ही रेलवे राहत गाड़ी, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ए.आर.टी.), एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट (ए.आर.एम.ई.) तथा चिकित्सा दल को तत्काल सतर्क किया गया। निर्धारित समयावधि में एआरटी एवं एआरएमई पूर्ण तैयारी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इक्‍यूपमेंट का घटना स्‍थल पर निर्धारित समयावधि में पहुँचने के उपरांत इस घटना को मॉक ड्रिल घोषित किया गया। संपूर्ण अभ्यास वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी  डी.एम. सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। मॉक ड्रिल स्थल पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कुछ अधिकारी मंडल कार्यालय स्थित कंट्रोल ऑफिस में भी सक्रिय रहे।

इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सतर्कता, कार्य के प्रति उत्तरदायित्व तथा आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त उपकरणों की कार्यशीलता का परीक्षण करना था।