Movie prime
 रतलाम / ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी सफलता : 14 वर्ष पूर्व अपहरण हुई नाबालिग बालिका को किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार  
 आरोपी पहले बालिका को गुजरात ले गया फिर इंदौर में रिश्तेदार के यहा रहने लगा था 
 
 

रतलाम, 07 दिसंबर (इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम एवं अपहृत बालक-बालिकाओं की तलाशी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस द्वारा 14 वर्ष पूर्व दर्ज एक महत्वपूर्ण गुमशुदगी प्रकरण में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की गई है। आरोपी नाबालिग बालिका को अपहरण कर गुजरात ले गया और  इंदौर आकर रहने लगा। पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र थाना में 14 वर्ष पूर्व गुमशुदगी दर्ज हुई थी, जिसमें सूचनाकर्ता की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री 16 दिसंबर 2011 की शाम से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित पिता के अनुसार, बालिका प्रतिदिन की तरह ट्यूशन जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों एवं परिचितों के यहां तलाश की, परंतु कोई पता नहीं चला। थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की गई। पुलिस द्वारा अथक प्रयासों के बाद भी बालिका का पता नहीं चला। 

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार 2013 में यह स्पष्ट किया गया था कि जिस प्रकरण में गुमशुदा बालिका नाबालिक हो, तो अपहरण का मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। इसी निर्देश के आधार पर इस प्रकरण में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। लंबे समय तक कोई सफलता न मिलने पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 10,000 के पुरस्कार की घोषणा भी की गई थी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत वर्षों पुराने लंबित प्रकरणों की पुनः समीक्षा की गईl अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। 

टीम ने सायबर सेल की तकनीकी सहायता, मुखबिर सूचना तंत्र पुराने रिकॉर्ड की जांच करते हुए लगातार तलाशी अभियान चलाया। विशेष प्रयासों से टीम ने नाबालिक बालिका को आरोपी विमल पिता प्रदीप कुमार पसाया 30 वर्षीय निवासी गांधीनगर, रतलाम, हाल मुकाम मयूर नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर के कब्जे से बरामद किया। जांच में सामने आया कि बालिका एवं आरोपी पहले गुजरात, राजकोट में रह रहे थे। बाद में आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां मूसाखेड़ी, इंदौर में ठहरा हुआ था। पुलिस टीम की निरंतर निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई से यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार आरोपी
विमल पिता प्रदीप कुमार पसाया 30 वर्षीय निवासी गांधीनगर, रतलाम, हाल मुकाम मयूर नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर को गिरफ्तार कर अपहरण बालिका को बरामद किया गया।

 

अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक अमित कोरी, सउनि विनोद कटारा, प्रआर धीरज गावड़े, आर रवि चंदेल, आर अभिषेक पाठक, मा.आर रीना मकवाना, आर अर्जुन खीची, आर महेंद्र, आर विपुल भावसार(सायबर सेल), आर मयंक व्यास (सायबर सेल)की सराहनीय भूमिका रही।