शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफें दूर करने में सहयोग करें-कैबिनेट मंत्री काश्यप
रतलाम 29 अगस्त (इ खबर टुडे)। शासकीय सेवक और जनसेवक साथ मिलकर जनता की तकलीफे दूर करने में सहयोग करे। जिससे जिला उत्तरोत्तर विकास करेगा एवं आमजन की समस्याओं का समाधान होगा। आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर रतलाम जिले के बाजना विकासखंड ने प्रदेश एवं देश में अपनी पहचान बनाई है इसमें जिले के नेतृत्वकर्ता कलेक्टर सहित पूरे मैदानी अमले ने दिन रात लगकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है उसी का परिणाम है कि जिले को आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल मिला। इसके लिए आप सभी सम्मान के हकदार हैं।
जिले से लेकर मैदानी स्तर तक के अमले की मेहनत को सम्मानित करने के लिए आज यह जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर मैदानी अमले को प्रोत्साहित करने के लिए आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है। उक्त वक्तव्य कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चैतन्य काश्यप ने आकांक्षी हाट के शुभारंभ एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के सहयोग से गुलाब चक्कर पर 29 अगस्त से 4 सितंबर तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जा रहा है। इस आकांक्षा हाट में आर्गेनिक कृषि उत्पाद जैसे गेहूं, मक्का, मोटा अनाज, चना, मूंग, मोठ, दालें, मुंगफली व मुंगफली के दाने, सब्जी, फल, गाय व भैंस का गृह निर्मित शुद्ध घी, शहद के साथ ही गमलों के लिए जैविक वर्मी खाद तथा अचार, पापड़, बड़ी, चिप्स, मक्का पोहा, सेव मुरमुरा, रतलामी नमकीन की विशेष हर तरह की वेराइटी में नमकीन, विंध्यवेली उत्पाद, हैंडी क्राफ्ट रेशम चूड़ी, ब्लॉक प्रिंट चादर, भगवान की पोशाक, मुकुट, तिलक, सिंदूर, धूप, अगरबत्ती विभिन्न प्रकार के रंग, श्री गणेश जी की गोबर से निर्मित मूर्तियां, पूजन थाली, बांस से निर्मित कलात्मक घरेलू उपयोगी सामग्री, सजावटी सामग्री, झाड़ू, मेकरम झूमर, विभिन्न तरह के खिलौने, रेडीमेड खादी वस्त्र कुर्ता पजामा, सलवार सूट, साड़ी, गमछा, नेपकिन और बैग, पर्स आदि विभिन्न स्थानीय उत्पाद की विशाल श्रृंखला के साथ ही साथ स्थानीय खाने पीने के स्टॉल लगाये गये है।
आकांक्षा हाट का मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने फीता काट कर शुभांरभ किया एवं हाट में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर खाने की चीजों का जायका भी लिया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शुंभूलाल चंद्रवंशी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, कलेक्टर राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, प्रभारी कमिश्नर नगर निगम अनिल भाना, एसडीएम आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिध एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप ने राज्य स्तर पर सम्मानित टीम में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित मैदानी अमले में स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, एएनएम, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक विकास विभाग के मैदानी अमले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के प्रारंभ में कलेक्टर राजेश बाथम ने आकांक्षी ब्लाक बाजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्णता अभियान अंतर्गत आकांक्षी ब्लाक योजना में जिले का मैदानी अमला पूरी मेहनत के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है, इसी के परिणामस्वरूप 6 में से 5 संकेतकों में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की पहली तिमाही के भीतर (एएनसी), मधुमेह की जांच, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की जांच, महिला एवं बाल विकास विभाग की सेवा अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण आहार वितरण, कृषि विभाग अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध करवानें में सेचुरेशन करने पर जिले को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।
इसके लिए कलेक्टर श्री बाथम ने जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं मैदानी टीम को बधाई दी। कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि अन्य योजनाओं में भी मैदानी अमला पूरी इमानदारी से काम कर रहा है, जिससे प्रदेश स्तर पर योजनाओं के फीडबैक के आधार पर 38 संकेतकों की ग्रेडिंग के आधार पर जिला सीएम डैश बोर्ड में 55 जिलों में 9 वें स्थान पर है। पिछले 6-7 महीनों से जिला टॉप 10 में बना हुआ है।