Movie prime

 मंत्री चेतन्य काश्यप ने दिलाया 'वोकल फॉर लोकल' का संकल्प

 
 

रतलाम, 03 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मध्यम मंत्री चेतन्य काश्यप  'वोकल फॉर लोकल' का अनुसरण कर पैलेस रोड स्थित खादी वस्त्र संग्रहालय पहुंचे। 

यहां से मंत्री श्री काश्यप द्वारा खादी वस्त्र खरीद कर सभी से स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करने का आह्वान कर खादी का प्रचार-प्रसार किया। इस अवसर पर सबको 'वोकल फॉर लोकल' का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान श्री काश्यप के साथ विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री जयवंत कोठारी, उपाध्यक्ष प्रहलाद राठौर, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पंवार, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, दिनेश राठौड़, गोपाल राठी, श्रीकांत डोसी, आशीष डागा आदि उपस्थित रहे।