Movie prime

 
जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाप्रतिनिधियो ने देखी धामनोद एवं तितरी की कार्यशील औद्योगिक इकाइया 

 
 सफल उद्यमियों ने बताई उद्योगों के विकास की कहानी 
 

रतलाम 24 दिसंबर(इ खबर टुडे)  । राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ग्वालियर जिले में 25 दिसंबर को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र धामनोद  एवं तितरी में धरातल पर कार्यशील औद्योगिक इकाइयों का जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडियाप्रतिनिधियो द्वारा भ्रमण  किया गया। प्रतिनिधियो द्वारा  भ्रमण के दौरान मेसर्स नीरज फूड डेलनपुर, मेसर्स सर्वानंद प्लॉट डेलनपुर और मेसर्स पटेल वाइनरी तितरी में उद्योगों का अवलोकन किया गया। 

अंबी वाइन के संचालक जितेंद्र पाटीदार निवासी तितरी  ने भ्रमण के दौरान  बताया कि हम 18 किसानों ने मिलकर 2006 में अंबी वाइन की स्थापना 50 हजार बल्क लीटर से फैक्ट्री की शुरूआत की थी। जो कि आज 15 लाख लीटर के करीब पहुंच गई है। किसानों द्वारा 150 एकड़ रकबे में अंगूर की खेती की जा रही है। जिले में 70 के करीब रिटेल आउटलेट है जिसमें यहां बन रही वाइन को विक्रय किया जा रहा है।

नीरज फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आदित्य बोहरा ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही एक नई फर्म की स्थापना की है। नीरज आचार की शुरूआत 1985 में दादा श्री कांतिलाल बोहरा द्वारा की गई थी, पिता प्रसन्नजीत एवं माता नीरजा ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया। मै 2016 से इस व्यवसाय से जुड़ा हूँ । फैक्ट्री में आज करीब 40 हजार किलो प्रतिदिन के हिसाब से प्रोसेसिंग होती है, जिसमें सॉसेज, आचार, पापड़,मुरब्बा,  फ्रूटी, आंवला  के प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग की जाती है। यहां के प्रोडक्ट्स को पूरे भारत में एक्सपोर्ट किए जाते है साथ ही    यू के, दुबई, बहरीन, कतर, ओमन, अमेरिका, चीन सहित करीब 16 देशो में भी प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट किया जाता है। 

 भ्रमण के दौरान  महापौर प्रहलाद पटेल,  जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण सोनी,  मनोहर पोरवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग अतुल वाजपेयी, उप संचालक  जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उद्योगपति ग्रामीणजन उपस्थित थे।