रतलाम / पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए, किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें : कलेक्टर श्री बाथम
रतलाम,21 अप्रैल(इ खबर टुडे)। समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर राजेश बाथम की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बाथम ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धि एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की प्रगति की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध करवाएं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड से छूटे सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में पदस्थ शासकीय सेवकों के स्वत्वों का निराकरण त्वरित गति से करे। जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान से जुडे विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा जो कार्य दिए गए हैं, उन कार्यों को पूरा किया जाए। पुराने जलस्रोतों का जीर्णोद्धार करवाया जाए तथा आमजन को प्रेरित कर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएं।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को निर्देशित किया कि नरवाई जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करें तथा जिले के किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें।