Movie prime

  रतलाम / ड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीस लाख की ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार 

 
 

रतलाम, 05 जनवरी (इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले लगातार कार्यवाही कर रही है, वही पुलिस को तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने MDMA ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से 200 ग्राम ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त की है। पुलिस आरोपी पर एनडीपीएस का मामला दर्ज कर पूछताछ में जुटी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर चौकी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की ड्रग्स तस्कर MDMA ड्रग्स की डिलीवरी देने कलालिया फंटा पर आने वाला है। सुचना मिलने पर रिंगनोद थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी उनि रघुवीर जोशी ने टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी करते हुए आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय, उम्र 35 वर्ष, निवासी परवलिया को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक थैली में MDMA ड्रग्स 200 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख रुपए जब्त हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस का मामला दर्ज कर लिया है। 

गिरफ्तार आरोपी को थाने लाकर अवैध मादक पदार्थ के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में तस्कर के आरोपी ने समद खान पठान, निवासी परवलिया से दो दिन पूर्व लाना बताया, जो आज डिलीवरी देने आया था। पुलिस फरार आरोपी समद खान पर प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है। 

गिरफ्तारशुदा आरोपी 
शिवलाल पिता रामलाल मालवीय, उम्र 35 वर्ष, निवासी परवलिया

फरार आरोपी
समद खान पठान, निवासी परवलिया

जप्त मश्रुका 
एक प्लास्टिक थैली में MDMA ड्रग्स – 200 ग्राम (अनुमानित कीमत ₹ 20,00,000/-)

तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद, उनि रघुवीर जोशी, सउनि गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्र.आर. 914 राहुल उपाध्याय आर. 923 जितेन्द्र व्यास, आर. 279 मुकेश गेहलोत, आर. 974 शोभाराम शर्मा, आर. 291 कृष्णपाल सिंह, आर. 111 नरेन्द्र सिंह जगावत सहित निम्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।