लव जिहाद को कानून बनाकर रोकना चाहिए- श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड*
रतलाम, 14 सितंबर(इ खबर टुडे ) । इंदौर विधानसभा 4 विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड ने रतलाम में एक कार्यक्रम में पहुंचने पर अपनी राय रखते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में भी बढ़ते हुए लव जिहाद के प्रकरणों को देखते हुए अन्य प्रदेशों के माफिक सख्त कानून बनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है| उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान किया कभी भी अन्य धर्म के व्यक्ति के प्रलोभन, प्रेम जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद ना करें| अपना धर्म परिवर्तन नहीं करें |
सनातन धर्म महासभा अध्यक्ष अशोक सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर विधानसभा 4 विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड के रतलाम पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत समाजसेवी गोविंद काकानी ,प्रवीण सोनी, राजू केलवा, नंदकिशोर खत्री, आशीष सोनी, श्रीमती शिल्पा सोनी, इंदौर मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के पूर्व अध्यक्ष अनिल खत्री एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं परिवार द्वारा किया गया|
इस दौरान चर्चा में श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गोड परिवार के वरिष्ठों से निवेदन किया वह अपना प्रतिदिन समय बच्चों को भी अवश्य दें और उनकी बातों को ध्यान से सुने एवं उन पर निगाह रखें|
इंदौर में उनके परिवार द्वारा चलाए जा रहे धर्म जागरण की विस्तार जानकारी भी उपस्थित जनों को दी| सनातन धर्म महासभा अध्यक्ष अशोक सोनी ने आभार प्रकट करते हुए उन्हें शीघ्र बड़े कार्यक्रम में समय देने का निवेदन करते हुए आभार प्रकट किया|