नामली में सामने आया लव जेहाद,स्कूली बालिका को प्रताडित कर रहा था मुस्लिम युवक,लव जेहाद में शामिल थी आरोपी की बहन भी
रतलाम,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्र्राम नामली में लव जेहाद का मामला सामने आया है,जिसमें आरोपी मुस्लिम युवक एक नाबालिग स्कूली बालिका को दोस्ती करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लव जेहाद के इस खेल में युवक की वहन भी शामिल थी,जो लडकियों को अपने भाई से सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालती थी। बजरंग दल ने इस लव जेहाद का खुलासा किया। नामली पुलिस ने आरोपी भाई बहन के खिलाफ पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नामली निवासी आरोपी मुबारिक शाह एक नाबालिग स्कूली बालिका को उससे सम्बन्ध बनाने के लिए लगातार प्रताडित कर रहा था। वह इन्स्टाग्र्राम और स्नैपचेट पर लगातार मैसेज कर बालिका को परेशान कर रहा था। आरोपी की नाबालिग बहन भी उसके इस काम में शामिल थी। वह लडकियों से दोस्ती करके उन्हे अपने भाई से दोस्ती करने का दबाव बनाती थी।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इस लव जेहाद कीजानकारी मिली तो उन्होने आरोपी को पकड कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी के पास से जब्त उसके मोबाइल में और भी कई हिन्दू लडकियों के नम्बर मिले है। नामली पुलिस ने आरोपी मुबारिक शाह और उसकी बहन के खिलाफ पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।


