Movie prime

 रतलाम / पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए होटल, लाज, धर्मशाला में रुके संदिग्धों को किया चेक, आम लोगो के लिए जारी हुई एडवाइजरी

 
 

रतलाम, 09 ( खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया।
      
अभियान के अंतर्गत होटल, लॉज एवं धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है। होटल में रुकने वाले संदिग्धों के पहचान परीक्षण कर समानों की जांच की जा रही है। सभी होटल लॉज संचालकों को निर्देशित किया गया है कि आपके यहां रुकने वाले समस्त लोगों की संपूर्ण जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में संकलित करे एवं सभी के पहचान पत्र का परीक्षण करे।  

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किरायेदारों की चेकिंग भी की जा रही है। सभी दुकानदारों एवं विभिन्न प्रतिष्ठान संचालकों को अपने यह कार्य करने वाले कर्मचारियों की जानकारी सभी वैध पहचान दस्तावेजों के साथ समीपस्थ पुलिस थाने पर जमा करे। पुलिस अधिकारियों द्वारा सिम विक्रेताओं एवं कियोस्क संचालकों को भी आयश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए है।

जारी हुई एडवाइजरी  
रतलाम पुलिस आम जनता से सामाजिक समरसता, सदभावना व शांति व्यवस्था बनाये रखने कि अपील करती है। आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए आवश्यकता दिशा निर्देश जारी किए गए है। 

महत्वपूर्ण अपील :- वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टीगत सामुदायिक शांति बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के संवेदनशील समय में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी या भड़काऊ पोस्ट न करे।

साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें- रतलाम की सभी सम्मानित जनता से विनम्र अनुरोध है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी प्रकार से धार्मिक या सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले संदेश, फोटो वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें।

असत्य एवं भ्रामक जानकारी फॉरवर्ड न करे सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी जानकारी की सत्यता का परीक्षण किए बिना उसे आगे किसी को भी फॉरवर्ड नहीं करे। असत्य जानकारी एवं अफवाह फैलाने वालों की जानकारी पुलिस को दे। ऐसे समय में अफवाहों से बचें और आपसी भाईचारे, शांति और एकता का वातावरण बनाए रखें।

अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा न बनेः किसी भी प्रकार कि गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल ना हो कोई भी ऐसा कार्य ना करें । जिससे रतलाम जिले कि शांति व्यवस्था भंग हो।

सोशल मीडिया पर निगरानी- रतलाम पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सअप गुप्स पर निगरानी रखी जा रही है किसी प्रकार के आपत्तिजनक साम्प्रदायिक उन्मांद फैलाने वाले और शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर प्रसारित ना करें। आपकी सभी गतिविधियां रतलाम पुलिस की निगरानी में है। यदि कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करता पाया जाता है तो उसके विरूध्द सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही कि जाएगी।

आपत्तीजनक पोस्ट की जानकारी पुलिस को दे इस प्रकार कि पोस्ट के संज्ञान में आने पर उसे शेयर और फॉर्वड या उस पर कमेंट ना करे यदि व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर (X), इन्स्टाग्राम आदि पर ऐसी कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई दे तो तुरन्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या रतलाम पुलिस कि हेल्पलाईन नम्बर 7049127800 पर सूचना करें।

सभी होटल एव लॉज संचालक को सख्त रूप से निर्देशित किया जाता है किया कि वे अपने यहां रुकने वाले समस्त लोगों की सम्पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रारूप में संकलित करे और रुकने वाले समस्त लोगों के वैध दस्तावेजों को चेक करे। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लाज में ठहरने आता है तो उसकी सुचना तत्काल पुलिस को को प्रदान करे।

जिम्मेदार नागरिक बनें सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हम सभी का कर्तव्य है कि इस समय संयम बनाए रखें और समाज में शांति का माहौल बनाए रखें। किसी भी संदिगघ गतिविधि की जानकारी या किसी भी अप्रिय या शंकाजनक सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

शान्ती व्यवस्था बनाए रखने में रतलाम पुलिस का सहयोग करे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।