Movie prime

 जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस ट्रैन का कल से गौतमपुरा रोड स्‍टेशन पर होगा ठहराव  

 
 

रतलाम, 04 सितम्बर(इ खबर टुडे)। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गौतमपुरा रोड रेलवे स्‍टेशन का ठहराव दिया जा रहा है। 05 सितम्‍बर, 2025 को माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ करेंगे।

05 सितम्‍बर, 2025 से जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस का गौतमपुरा रोड रेलवे स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 21.50/21.52 बजे होगा। इसी प्रकार 06 सितम्‍बर 2025 से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 14802 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस का गौतमपुरा रोड रेलवे स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 05.17/05.19 बजे होगा।

ट्रेनों की आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं