Movie prime

 
कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर लगाया  हत्या की साजिश रचने का आरोप

 
 

रतलाम,31 अगस्त (इ खबर टुडे  )।  मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने रतलाम में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड़ो” जनसमर्थन रैली और आमसभा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पटवारी ने खुलकर कहा कि भाजपा सरकार उन्हें चुप कराने और नशे के खिलाफ उनकी आवाज दबाने के लिए हत्या की साजिश रच रही है। इससे पहले मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के विरोध प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव भी हुआ जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए।  

पटवारी के गंभीर आरोप

शहर सराय चौराहे पर आयोजित कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए पटवारी ने कहा—

“मुख्यमंत्री मोहन यादव मेरी हत्या कर नशे का कारोबार बढ़ाना चाहते हैं।”

“अगर मेरी हत्या भी करवा दी गई तो भी मैं नशे के खिलाफ आंदोलन बंद नहीं करूंगा।”

“मेरे पुतले जलाकर मुझे डराने की कोशिश की जा रही है, मुझे रोककर मारने की साजिश हो रही है।”

“मैंने कभी नशा नहीं किया, कोई साबित कर दे तो राजनीति छोड़ दूंगा।”

“प्रदेश सरकार मुझे सुरक्षा तक नहीं दे रही, क्योंकि मेरी हत्या करवाने की योजना है।”


पटवारी ने आगे भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में ड्रग्स और अवैध शराब का कारोबार नेताओं की शह पर फल-फूल रहा है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के कई मंत्रियों के रिश्ते ड्रग्स माफिया से हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि “मध्यप्रदेश देश में नशे के कारोबार में सबसे आगे है।” साथ ही झाबुआ के एक गांव का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि “मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर अवैध शराब गुजरात भेजी जा रही है।”

काफिले पर हमला, मामला दर्ज

रैली में शामिल होने आए पटवारी के काफिले पर रतलाम शहर से पहले मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के लोगो ने पटवाई को काळा झंडे दिखाकर उनका विरोध किया। समाज का आरोप है कि पटवारी ने हाल ही में धाकड़ समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।  इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया,जिससे उनके वाहन के शीशे टूट गए। इस घटना से रैली का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

कांग्रेस नेता किसन सिंघाड़ा की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत करवाया गया है।