Movie prime

 जावरा का बाल चिकित्सालय प्रदेश में छठे स्थान पर

 प्रतिदिन बच्चों के रुकने का औसत 3.8
 
 

रतलाम 23 मई (इ खबर टुडे ) जिस उद्देश्य से जावरा विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सेवा का विस्तार किया जा रहा ,वह उद्देश्य निरंतर सफल हो रहा है। बेहतर सेवा देने में जावरा का बाल चिकित्सालय प्रदेश में छठे स्थान पर है।

जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के अथक प्रयासों से प्रारम्भ हुए महिला चिकित्सालय के पास बाल चिकित्सालय में नवजात शिशुओं व बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में  सीबीएमओ डा शंकरलाल खराड़ी एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा प्रभारी डॉ दीपक पालड़िया के निर्देशन में महिला व बाल चिकित्सालय जावरा का एनबीएसयू न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट ने प्रदेश के प्रथम दस एनबी एसयू में छठा स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयास से लगभग तीन करोड़ रूप्ए की लागत से निर्मित  बाल चिकित्सालय में जटिल रोगों का भी उपचार किया जा रहा है।  प्रभारी सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि राज्य शासन ने नवजात शिशुओं 0 से 28 दिन की मृत्यु दर को कम करने के लिए न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट बनाई।

 जावरा के एनबीएसयू में 160 प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी रेट है, जबकि बेड ऑक्यूपेंसी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए। वहीं 120 प्रतिशत बेड ऑक्यूपेंसी रेट होने पर ही 100 प्रतिशत कहलाता हैं, जबकि जावरा हॉस्पिटल स्थित एनबीएसयू का बेड ऑक्यूपेंसी रेट इससे भी ऊपर है। यहां 608 बच्चे उपचारित है जो कि 159 प्रतिशत से अधिक है। 

यहां पर प्रतिदिन बच्चों के रुकने का औसत 3.8 है। वर्तमान में डॉ. घनश्याम पाटीदार शिशु रोग विशेषज्ञ की देखरेख में इसका संचालन किया जा रहा है। एनबीएसयू में 4 रेडियंट वॉर्मर है यहां पर कम वजन वाले बच्चे, जन्म के समय नहीं रोने वाले बच्चे, कम स्तनपान करने वाले बच्चे, समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे, सांस लेने में तकलीफ वाले बच्चे एवं अधिक ठंडा तथा गर्म वाले बच्चों को भर्ती किया जाता है।

 जिन्हें हाइपर थर्मिया, हाइपो थर्मिया कहा जाता है। यहां दो फोटो थेरेपी मशीन है जिसके माध्यम से पीलिया वाले बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जाता है साथ ही एनबीएसयू में माताओं को स्तनपान कराने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। चिकित्सको द्वारा बाल चिकित्सालय में बेहतर उपचार प्रदान कर मानक स्तर में छटा स्थान प्राप्त करने पर विधायक डॉ पांडेय ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।