Movie prime

 
जावरा पुलिस ने बरामद की डेढ़ लाख रु की MDMA ड्रग,तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार 

 
 

रतलाम,30 जून (इ खबर टुडे)।  जिले में नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को जावरा के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने की टीम ने  MDMA ड्रग्स  करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रु की 12  ग्राम  MDMA जब्त करने में सफलता  प्राप्त की है।  

पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना औ. क्षेत्र, जावरा के थाना  प्रभारी निरी. विक्रमसिह चौहान को मुखबिर से इस आशय की सुचना मिली थी कि  फोरलेन हाईवे रेल्वे पुलिया के नीचे बन्नाखेडा रोड  के पास बाराखेडा का परवेज खान नाम का व्यक्ति जावरा के शोयब पठान को MDMA ड्रग्स की डिलेवरी देने के लिये आने  वाला है। सुचना के आधार पर थाने की एक विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा  बताये गए स्थान पर पहुंची।  पुलिस टीम ने  मौके से आरोपी  1. परवेज खान  पिता रईस खान पठान उम्र 25 साल निवासी बाराखेडा थाना पिपलौदा 2 - शोयब उर्फ टीपु पिता मोहम्मद अय्युब खान  पठान उम्र 25 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा को पकड़ा। इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से  प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ MDMA  कुल वजन 12 ग्राम, किमती 1,50,000 रूपये बरामद हुआ। 

पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा प्रयुक्त हिरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP43ZA1171, सुपर  स्पेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP43M.J3565,जप्त की और  थाना औ. क्षेत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 396/2025 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के स्रोंत एवं अन्य आरोपीयों के सम्बन्ध में तलाश की जा रही है।  

गिरफ्तार आरोपी 

1. परवेज खान पिता रईस खान पठान उम्र 25 साल निवासी बाराखेडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम 
2. शोयब उर्फ टीप पिता मोहम्मद अय्युब खान पठान उम्र 25 साल निवासी अकब बिजली घर जावरा थाना जावरा शहर  

जप्त  सामग्री 

- 1. मादक पदार्थ MDMA ड्रग्स कुल वजन 12 ग्राम किमती 1,50,000 रूपये  
2. हिरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक MP43ZA1 1 71, किमती 30,000 रूपये  
3. सुपर स्पेण्डर मोटर सायकल क्रमांक M?4 3MJ3565, किमती 30,000 रूपये  

सरहानीय भूमिका

अवैध ड्रग की बरामदगी में   थाना प्रभारी निरीभ्क विक्रमसिह चौहान, उनि. प्रतापसिंह भदौरिया, सउनि. हिरालाल चंदन, सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, आर विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से प्रआर.298 मुकेश पाटीदार  आर 123 मनीष पाटीदार, आर 517 दीपराजसिह, आर 1046 हरदीप जाट, आर 109 रवि पाटीदार, आर 567 बालकृष्ण  चन्देल थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा व सायबर टिम रतलाम  की सराहनीय भूमिका रही।