रतलाम / वाहन चोरी करने वाले अंतर्जिला वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने जप्त किये चार वाहन व पूर्व में चोरी की गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे
रतलाम, 22 अप्रैल (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने बोलेरो पीकप सहित तीन स्कूटी को जप्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियो को आदेशित किया है। इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया द्वारा लगातार निर्देश जारी किये जाते रहे है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह को पकडने में थाना माणकचौक रतलाम पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
थाना माणकचौक रतलाम की पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर रफीक उर्फ भय्यु पिता याकुब जाति बागवान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी कलाई घर का जमात खाना के पास अशोक नगर, सद्दाम पिता शहजाद जाति बागवान मुसलमान उम्र 32 साल निवासी ग्रीन सीटी अशोक नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी के कुल चार वाहन जप्त हुए हैं। जिसमें एक बोलेरो पीकप लोडिंग तथा तीन स्कूटी जप्त की गई है, आरोपीयो से पूछताछ पर पूर्व में चोरी गई मो.सा. की नम्बर प्लेटे भी बरामद की गई है।
चोरी की वारदात का तरीका
पुलिस टीम ने जब उक्त दोनों आरोपीयों से घटना के विषय में पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी रात्रि में वाहनो की रैकी कर चोरी कर ले जाते है, ये लोग अपने साथ तीन चार अलग अलग चाबियां रखते हैं व वाहनो के पास जाकर वाहनो में अपने पास की चाबियां लगा लगाकर खोलने का प्रयास करते हैं। जिस गाडी में चाबी लग जाती हैं, उसे स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते हैं। घटना दिनांक 17.04.2025 व 18.04.2025 की मध्य रात्रि में आरोपीयो द्वारा गैस गौदाम राजेन्द्र नगर गौशाला रोड़ से लोडिंग बोलेरो पीकप क्रमांक MP43G2555 को चोरी किया था।
अन्य वारदातें
आरोपीयो से पूछताछ करने पर थाना माणकचौक रतलाम के ही चोरी का प्रकरण दर्ज क्रमांक 30/2025 धारा 303(2) बीएनएस व अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मो.सा. को चोरी करना स्वीकार किया है व आरोपीयो द्वारा दोनो मो.सा. को सुनसान स्थान पर फैक देना बताया गया। आरोपीयो से दोनो मो.सा. की नम्बर प्लेटे जप्त की गई है, आरोपीयो से अन्य मामलो में भी पूछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका-
1. जप्त वाहन नम्बर MP 43 G 2555 गैस गौदाम के पास राजेन्द्र नगर से चोरी गई बोलेरो लोडिंग पीकप वाहन
कीमती 08 लाख रुपए
2. वाहन क्रमांक MP43EH8784 पोरवाड़ो का वास रतलाम से चोरी गई सुजुकी एक्सेस स्कूटी कीमती
90 हजार
3. बिना नम्बर की स्कूटी जिसका इंजन नंबर AF217611626, चेचिस नंबर MB8DP12PHP8372030 स्कूटी ACCESS 125 कीमती 90 हजार
4. बिना नम्बर की स्कूटी जिसका इंजन नंबर JF50ED0033581, चेचिस नंबर ME4JF50AEKD033567 की स्कूटी ACTIVA कीमती
90 हजार
चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप.निरी. अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम, उप.निरी. सुभाषचन्द्र अग्निहोत्री , स.उ.नि. शिवनाथसिह राठौर, प्र.आर. 573 दिनेश जाट, प्र.आर. 641 विकाश बौरासी, आर. 522 संजय सोनावा, आर 828 संदीप शर्मा थाना माणकचौक रतलाम तथा आर धीरज सोलंकी, आर अनील सोलंकी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है। और कार्य. प्रआर 416 दिलीप सिंह रावत, आर 875 रणवीर सिंह भदौरिया थाना माणकचौक रतलाम की मुख्य भूमिकी रही है।