Movie prime

 जिला परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की सघन जांच, कमी पाये जाने पर 2,84,664 रूपये अर्थदण्ड वसूल 

 
 

रतलाम 26 सितंबर(इ खबर टुडे ) ।  जिला परिवहन अधिकारी रतलाम ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर तक जिले में नियम विरूद्ध संचालित तथा परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है।

 

जिला परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लोरे एवं चेक प्वाइंट प्रभारी श्रीमती ज्योती मुवेल के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान जिले में वाहनों की सघन जांच की गई। 

जांच के दौरान बीमा, फिटनेस, पी.यू.सी.सी, व्ही.एल.टी.डी, एस.एल.डी, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार पेटी एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, टैक्स बकाया, बगैर परमिट से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के तहत सैलाना, पिपलोदा एवं रतलाम में कार्यवाही करते हुए 2,84,664/- रूपये अर्थदण्ड की वसूली शासन के पक्ष में की गई । 

 चेकिंग के दौरान वाहन संचालकों को हिदायत दी गई कि किसी भी प्रकार से वाहनों का संचालन नियम विरुद्ध नही करे एवं नियमानुसार दस्तावेज पूर्ण करने उपरांत ही वाहनों का संचालन करें। अर्हताओं की पूर्ति किये बगैर कोई भी वाहन संचालन में पाया जाता है तो, नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जायेगी ।