Movie prime

 रतलाम / हडताल में भाग लेने वाले संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश जारी

 
 

रतलाम 29 अप्रैल(इ खबर टुडे)। जिले में कार्यरत संविदा अधिकारी, कर्मचारी जो 22 अप्रैल से अथवा उसके पश्चात हडताल में शामिल हुए हैं, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संध्या बेलसरे ने बताया कि उपरोक्त हडताल में शामिल होने वाले संविदा अधिकारी, कर्मचारियों का उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है जिससे संविदा मानव संसाधन मैनुअल 2025 की कंडिका क्रमांक 14-1, 14-2, 14-3 एवं 14-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागी बन गए हैं।

हडताल में शामिल होने वाले संविदा अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने शासकीय कार्य पर तत्काल उपस्थित हों अन्यथा की स्थिति में उक्त वर्णित निर्देशों के तहत की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।