Movie prime
 

सभी शासकीय भवनो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाये, जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

 
 रतलाम 6 नवंबर(इ खबर टुडे ) । जनसहभागिता के बिना जल संवर्धन संभव नहीं है लोगों को जल संवर्धन के लिए जागरूक करें। अधिक से अधिक ट्रेन्च निर्माण करे, चेक डेम बनाये ताकि भू-जल स्तर बढ़ सके। जलसंवर्धन के लिए सभी शासकीय भवनो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये, जल स्त्रोत एवं हेण्डपम्प के पास रिचार्ज पिट अनिवार्य रूप से बनाये। 

जल स्रोतों को साफ स्वच्छ रखने  एवं  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के लिए लोगों को जागरूक करे, जल संरक्षण के लिए अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को पुरस्कृत करे। 

उक्त निर्देश केन्द्र सरकार द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान संदीप रेवाजी राठौड  ने जल शक्ति अभियान 2025 के लिए जिले में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए किए गए कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए। 

समीक्षा बैठक केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राठौड की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

 

बैठक में केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राठौड के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरीय विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम,उद्यानिकी विभाग, वन विभाग,जन अभियान परिषद एवं कृषि विभाग द्वारा जल संरक्षण के लिए किये गये कार्यो की भी समीक्षा की । बैठक में केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राठौड ने जल निगम के संबंधित अधिकारी को गाँधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना विकासखण्ड आलोट का काम फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए दिये। ड्री


प एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने और लक्ष्य बढाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वन विभाग को जिले के खाली पड़े वनक्षेत्र में पौधारोपण एवं जल संरचनाए बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने एवं काम करवाने  के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने जिले में जल संवर्धन के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी।