रतलाम / दो बत्ती चौपाटी पर स्ट्रीट फूड वेंडर की दुकानों का किया निरीक्षण, नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गए
Dec 10, 2025, 18:55 IST
रतलाम, 10 दिसंबर (इ खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार 9 दिसंबर को दो बत्ती चौपाटी रतलाम स्थित स्ट्रीट फूड वेंडर की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। दो बत्ती स्थित फास्ट फूड मोमोज के वेंडर देहली मोमोज कॉर्नर, वेद मोमोज एवं न्यू मोमोज शॉप से मोमोज के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए।
सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए है। सभी स्ट्रीट फूड वेंडर को साफ सफाई एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री के उपयोग हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता एवं कमलेश जमरा उपस्थित थे

