Movie prime
Ratlam News: रतलाम में बिजली की औद्योगिक मांग बढ़ी, 8% हुई बढ़ोतरी
 

Ratlam News: औद्योगिक बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। एक साल में ही इसमें 8 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी द्वारा उद्योगों को 842 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की जा रही है। वहीं उच्च दाब कनेक्शनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और 250 कनेक्शन बढ़े हैं। इससे कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 4860 हो गई है। इन कनेक्शनों में से करीब 4 हजार से ज्यादा रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच इंदौर के समेत मालवा में स्थित है। इस साल 842 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई हुई है। यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में 8 फीसदी से ज्यादा है। जबकि पिछले साल 784 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। एक वर्ष के दौरान जहां कनेक्शनों की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। 

औद्योगिक बिजली की मांग में 8% हुई बढ़ोतरी

बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पिछले बारह माह के दौरान औद्योगिक, उच्चदाब की बिजली मांग में करीब 8 फीसदी की बढ़त रही, इसी के अनुरूप गुणवत्ता के साथ पूर्ति की गई। औद्योगिक, उच्चदाब कनेक्शनों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की सप्लाई की जा रही है। वहीं उच्चदाब कनेक्शनों की आपूर्ति, बिलिंग, इन्हें शासकीय नियमानुसार छूट या सहायता देने के लिए विशेष रूप से वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ हैं, जो उद्योगपतियों, उद्योग संचालकों से सतत संपर्क में रहते हैं। (Ratlam News)