Movie prime

Ratlam News: रतलाम में आयकर विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 10 गाड़ियों में एक साथ पहुंचे अधिकारी

इंदौर आयकर विभाग टीम के अधिकारीयों ने आज कर सलाहकार व जीएसटी कंसल्टेंट सुरेश गुप्ता के घर के अलावा कंपनी के ऑफिस पर छापेमारी कर कागजात खंगाले। आयकर विभाग की टीम अभी भी सुरेश गुप्ता के ऑफिस में रिकॉर्ड खंगाल रही है और कार्रवाई के दौरान किसी भी सदस्य को बाहर या अंदर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
 

Ratlam News: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम शहर में इंदौर आयकर विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर आयकर विभाग की टीम आज रतलाम में कर सलाहकार व जीएसटी कंसल्टेंट सुरेश गुप्ता एंड कंपनी पर छापेमार कार्रवाई हेतु 10 गाड़ियों में सवार होकर रतलाम पहुंचे। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर सलाहकार व जीएसटी कंसल्टेंट सुरेश गुप्ता के घर पर आज सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दौरान सुरेश गुप्ता के घर तकरीबन एक दर्शन से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 

सुरेश गुप्ता के ऑफिस में भी हुई छानबीन

इंदौर आयकर विभाग टीम के अधिकारीयों ने आज कर सलाहकार व जीएसटी कंसल्टेंट सुरेश गुप्ता के घर के अलावा कंपनी के ऑफिस पर छापेमारी कर कागजात खंगाले। आयकर विभाग की टीम अभी भी सुरेश गुप्ता के ऑफिस में रिकॉर्ड खंगाल रही है और कार्रवाई के दौरान किसी भी सदस्य को बाहर या अंदर आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। आज सुबह से चल रही सुरेश गुप्ता के घर और ऑफिस पर आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर अधिकारी कुछ भी बात करने के लिए तैयार नहीं है। सुरेश गुप्ता के रतलाम में बैंक कॉलोनी घर के दरवाजे अंदर से बंद कर बाहर दो सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।  

इंदौर आयकर विभाग के अधिकारी सुरेश गुप्ता की न्यू रोड स्थित सुरेश गुप्ता एंड कंपनी का रिकॉर्ड भी खंगाल रहे है। इस छापेमारी की पुरी जानकारी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही प्राप्त होगी, क्योंकि अभी कोई भी आधिकारिक कर्मचारी इस मामले में बात करने के लिए तैयार नहीं है।