सुबह भाजयुमो की नमो युवा रन, शाम को नमो प्रदर्शनी आयोजित होगी
रतलाम 20 सितंबर( इ खबर टुडे ) । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75 वे जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा मे 21 सितम्बर को सुबह 07ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नमो युवा रन का (मैराथन) का आयोजन किया जायेगा।
इसका शुभारंभ महलवाडा चौराहे से होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत शाम को शाम 05ः00 बजे भारत माता सर्कल मे नमो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसके पूर्व 03:00 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन रखा गया है। इसमें एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप मुख्य अतिथि व वक्ता रहेगे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय करेगे। महापौर प्रहलाद पटेल विशेष अतिथि रहेगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि नमों युवा रन भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन केे नेतृत्व मे आयोजित होगी। इसका शुभारम महलवाडा चैराहा से प्रातः 07ः00 बजे होगा और डालुमोदी बाजार, गणेश देवरी, रानीजी का मंदिर , शहर सराय, लोकेन्द्र टाॅकिज , न्यू रोड़, दो बत्ती चोराहा , मेहंदी कुई बालाजी होते हुए वापिस महलवाडा चोराहा आ कर समापन होगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी नेतृत्व मे 11 वर्षों के दौरान ऐतिहासिक कार्यो पर प्रबुद्धजन सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप मे मंत्री श्री कश्यप संबोधित करेगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित नमो प्रदर्शनी का शाम 05ः00 बजे उनके द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।
सेवा पखवाड़ा जिला टोली के संयोजक जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, सहसंयोजक महेश सोनी, राजेन्द्र पाटीदार, विप्लव जैन, शम्भुसिंह गणावा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होने का आह्वान किया है।