Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा में मेहमान पर कुत्ता लपकने से जमकर हुई मारपीट
Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा नगर में आवारा व पालतू कुत्तों को लेकर लोग परेशान हैं। इसे लेकर आए दिन वाद-विवाद हो रहे हैं। शनिवार रात रत्नराज परिसर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें 8 लोग घायल हुए। पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज किया। वहीं कॉलोनी के नागरिकों ने कुत्तों की समस्या को लेकर रविवार देर शाम थाने में अलग से शिकायत की।
सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर कमालसिंह बामनिया ने बताया कि शनिवार को रत्नराज परिसर कॉलोनी में सोनी परिवार के यहां मकान का मुहूर्त था। उसमें मंदसौर से आई मेहमान रीना सोनी पर गली में में कुछ कुत्ते लपके तो डर के कारण भागने में रीना गिर गई। इससे उसे चोट आई। रीना व उसके भाई सतीश सोनी निवासी रत्नराज परिसर तथा अन्य रिश्तेदारों ने कुत्तों को भगाया तो वहीं रहने वाले वाले अस्तित्व धारीवाल व उनके परिजन ने विरोध किया। अस्तित्व व परिवार कुत्तों को पालने के साथ ही उनका संरक्षण करते हैं। मौके पर धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। इसे लेकर देर शाम रीना सोनी निवासी मंदसौर की रिपोर्ट पर अस्तित्व धारीवाल, मुस्कान धारीवाल, योगिता धारीवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
इसी रिपोर्ट की बात को लेकर रात 9 से 10 बजे के बीच फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे चले। इसमें एक पक्ष से सतीश सोनी, राजेश सोनी, मनीष सोनी, संजय सोनी घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से अस्तित्व, मुस्कान, योगिता व मनीष धारीवाल को चोट आई। मामले में देर रात कॉलोनी निवासी फरियादी अंकित जैन की की रिपोर्ट पर अस्तित्व, मुस्कान, योगिता व मनीष धारीवाल के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष से फरियादी मुस्कान की रिपोर्ट पर सतीश सोनी, राजेश सोनी, मनीष सोनी, अंकित जैन के खिलाफ मारपीट का क्रॉस केस दर्ज किया है। मामला जांच में है। इस बीच रविवार देर शाम कॉलोनी के सभी लोग इकट्ठा होकर थाने पहुंचे। इन्होंने कहा कि कॉलोनी में आवारा व पालतू कुत्तों से आमजन परेशान है। हमने नपा में शिकायत की लेकिन धारीवाल परिवार कार्रवाई नहीं करने देता। कुत्तों की समस्या से निजात दिलाएं।