रेलवे कॉलोनी में अवैध मजार हटाई, प्रशासनिक अमले के साथ भारी पुलिस बल रहा मौजूद
रतलाम, 21 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के लक्ष्मणपुर के समीप रेलवे कॉलोनी क्षैत्र में प्रशासन की टीम ने आज सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थल (मजार) को अतिक्रमण से मुक्त कराया। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी और रेलवे का बल मौजूद रहा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्थानीय रहवासियों अवैध मज़ार की लगातार शिकायत के बाद प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। बुधवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय पुलिस अधिकारी और रेलवे का बल जेसीबी के साथ धार्मिक स्थल पहुंचे और अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। विवाद के आशंका को देखते हुए अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, जीआपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
कानून व्यवस्था की दृष्टि से रहे मौजूद
रेलवे की जमीन पर मजार बनी हुई थी जिसे हटाने की कार्रवाई जीआरपी पुलिस द्वारा की गई। इस दौरान आई ओ डब्ल्यू के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कानून व्यवस्था की दृष्टि से वहां पर मौजूद थे।
डॉ शालिनी श्रीवास्तव एडीएम रतलाम

