रतलाम / लव जिहाद का एक और मामला हिन्दू जागरण मंच ने पकड़ा, आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया
रतलाम, 01 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र अंतर्गत तीन दिन के भीतर लव जिहाद का दूसरा मामला सामने आया है। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीयो ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी के विरुद्ध नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ को मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू नाबालिग बालिका को डरा धमका कर घर में घुसकर जबरदस्ती करने की सुचना मिली। कार्यकर्ताओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी मोहसिन खान निवासी काजीपुरा को पकड़कर पुलिस थाने पर ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। नाबालिग बालिका ने पुलिस को बताया कि आरोपी से मेरी पहचान दो वर्ष पूर्व हुई थी। आरोपी मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मेरा शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी मोहसिन आज शाम फिर मेरे घर आया और जबरदस्ती करने लगा।
कुछ समय बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता मेरे घर आये और आरोपी मोहसिन को पकड़ कर ले गए। पुलिस ने नाबालिग बालिका की शिकायत पर आरोपी मोहसिन के विरुद्ध बलात्कार, पाक्सो एक्ट सहित जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है।

