रतलाम,05 दिसंबर (इ खबर टुडे)। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित फ्लैगशिप योजनाओं में शत् प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु सुशासन माह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आज शुक्रवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिवगढ क्लस्टर अंतर्गत चिन्हित 19 ग्राम पंचायतों मे पहुँच कर आमजन की समस्याएं सुनी एवं समाधान योग्य समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया एवं जिला स्तर एवं राज्य स्तर से समाधान योग्य समस्याओं को अनुश्रवण पंजी मे दर्ज किया गया।
क्लस्टर पंचायत मुख्यालय शिवगढ पर सभी 19 पंचायतों के नोडल अधिकारियों की कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन,एसडीएम सैलाना श्री तरूण जैन सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मैदानी शासकीय सेवक उपस्थित थे। शिवगढ़ में पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए।
कलेक्टर ने बावड़ी मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बावड़ी का निरीक्षण कर ऐसी गर्भवती महिलाए जिनके अनमोल पोर्टल पर पंजीयन आधार कार्ड एवं समग्र आईडी की वजह से शेष है उनके आधार कार्ड एवं समग्र आईडी बनाने के निर्देश दिए।आगनबाडी केन्द्र पर बच्चों को पोषण आहार, टीकाकरण सेवाए समय पर शासन के निर्देशानुसार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। आगनबाडी केन्द्र पर बच्चों के हाथ धोने के लिए वाश बेसिन लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एसडीएम सैलाना तरूण जैन, सी ई ओ जनपद पंचायत सुश्री रिया गेरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण किया
शिवगढ़ में निर्माणाधीन टप्पा तहसील भवन का निरीक्षण किया तथा अपने सामने ब्लॉक की जुड़ाई कराकर कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि आगंतुक लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जाए तथा बाहरी परिसर में सीमेंटेड कुर्सियां लगाई जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो।
निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने ग्राम देवरूण्डी मे निर्माणाधीन आगनबाडी भवन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बासिन्द्रा के नयाटापरा की निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया तथा इसमें शेष कार्य तीन दिवस में पूर्ण करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सरोज सरोवर धोलावाड परियोजना का निरीक्षण किया सरोवर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन के लिए सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं करने के लिए एसडीएम एवं ग्राम स्तरीय अमले से चर्चा की।
लेक्टर ने ग्राम पंचायत बासिन्द्रा में पहुंच कर आमजन की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया तथा भवन में ट्यूबलाइट लगवाने , यात्री प्रतीक्षालय को उचित स्थान पर शिफ्ट करने कृषक केंद्र हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने बासिन्द्रा में संचालित उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया , वहां पर ऑनलाइन स्टॉक ,राशन वितरण आदि की स्थिति का सूक्ष्म निरीक्षण किया। दुकान पर गेहूं और चावल के बोरो की संख्या की ऑनलाइन स्थिति और भौतिक स्थिति का मिलान किया। कलेक्टर ने कहा कि राशन वितरण हेतु मध्याह्न भोजन योजना के लिए निर्धारित राशन अलग स्थान पर रखें ताकि वितरण में कोई परेशानी ना हो, उन्होंने नापतोल व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने और जनहित में आवश्यक जानकारी संबंधित फ्लैक्स को दुकान के बाहर प्रदर्शित करने के लिए कहा। गेहूं और चावल के सैंपल लिए गए एवं जांच के लिए भेजे।
ग्राम बासिन्द्रा में उपस्थित आम जनों ने अपने क्षेत्र में पशु चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी, कलेक्टर ने रोस्टर आधार पर पशु चिकित्सक की सेवाए बासिन्द्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
शासकीय हाई स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से श्वसन क्रिया की जानकारी पूछी
कलेक्टर शासकीय हाई स्कूल बासिन्द्रा में पहुंची यहां उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से उनके पाठ्यक्रम आधार पर श्वसन क्रिया के संबंध में प्रश्न पूछे, बच्चों से पूछने पर उनका धारा प्रवाह पढ़ना पाया गया, कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को फ्लेक्स अथवा बोर्ड पर चित्र बनाकर विज्ञान की जानकारी समझाई जाए, ताकि उनके लिए आसानी रहे।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावास शिवगढ़ का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने शिवगढ़ के आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास में लगे हुए केरियर चार्ट की प्रशंसा की। उन्होंने नए भवन के हैंड ओवर होने के संबंध में चर्चा की। उपस्थित प्रभारी ने बताया कि कंप्यूटर वर्क स्मार्ट क्लास आदि प्रारंभ करने का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने परिसर की बाउंड्री बनवाने तथा छात्रावास में बच्चों के लिए अध्ययन कक्ष निर्धारित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देशित किया।
कन्या माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ में बच्चों की कंप्यूटर क्लास में बच्चों द्वारा बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की बच्चों ने बताया कि वे ऑनलाइन कंप्यूटर पर पाइथागोरस प्रमेय सीख रहे हैं।

