रतलाम 30 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्मजयंती के अवसर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा 31 अक्टूबर को किया जा रहा है। सद्भावना दौड़ अंतर्गत खिलाड़ी, खेल संघ के पदाधिकारी और सामाजिक संस्थान के सदस्यों द्वारा भाग लिया जाएगा।
सद्भावना दौड़ प्रातः 7:30 बजे नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर छत्री पूल, कॉलेज रोड से जेल रोड होते हुए लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, न्यू रोड, दो बत्ती चौराहा से होते हुए सज्जन सिंह स्टैचू से होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समापन होगा।
अनुविभागीय अधिकारी सैलाना द्वारा भावांतर योजना का निरीक्षण किया गया
कृषि उपज मंडी समिति सैलाना में भावान्तर भुगतान योजना अंतर्गत किए जा रहे विपणन कार्य ’ई मंडी, ई अनुज्ञा पोर्टल का भारसाधक/अनुविभागीय अधिकारी श्री तरूण जैन द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजना अंतर्गत विक्रय करने वाले कृषकों की प्रविष्टि प्रवेश, तोल, अनुबंध, और भुगतान पत्रक का अवलोकन किया गया।
उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह एवं एडीजीपी उमेश जोगा ने आज रतलाम जिले की समीक्षा की
आज सर्किट हाउस रतलाम में उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह एवं एडीजीपी उमेश जोगा का भ्रमण रहा। बैठक में एमपीआईडीसी और भावांतर योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एमपीआईडीसी से राजेश राठौर और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुविभागीय अधिकारी ने कृषि उपज मंडी समिति द्वारा संपादित किए जा रहे कार्य से संतुष्टि जाहिर की।योजना का लाभ समस्त लाभार्थी कृषक को मिले, कोई भी लाभार्थी कृषक योजना से वंचित नहीं रहे, नीलामी में उचित भाव किसानों को मिले साथ ही त्वरित भुगतान कराने के निर्देश मंडी सचिव रूमान सिंह भयडीया को दिए।


