रतलाम / क्रीम बताकर घी कर दिया ट्रेन में लोड, आरपीएफ ने पांच डब्बे घी किया जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
रतलाम, 07जनवरी(इ खबर टुडे)। रतलाम रेलवे स्टेशन पर जयपुर से बांद्रा टर्मिनल ट्रेन में घी की तस्करी का मामला सामने आया है। आरपीएफ पुलिस ने पांच डब्बे घी (ज्वलनशील पदार्थ) को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पूजा मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22934 जयपुर बांद्रा टर्मिनल के गार्ड कोच के समीप लगे समान माल वाहक कोच में 82 km 700 ग्राम घी के पांच डब्बे जिसकी कीमत लगभग 82 हजार सात सौ रूपये को जप्त किया है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि रेलवे के पार्सल ऑफिस में पैक किए डब्बे क्रीम बता कर बुक किए गए थे। जब पुलिस ने इन्हें खोला तो डिब्बे में घी निकला, जो ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में आता है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी महफूज अली निवासी मोतीपुरा ने पूछताछ में बताया कि वह दो साल के लिए लीज होल्डर का काम करता है। चार डिब्बे जयपुर से लोड किए थे और दो डिब्बे रतलाम से लोड होना थे। यह सारा माल टोटर ट्रांसपोर्ट कम्पनी के द्वारा लोड करवाया गया था। पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।

