Movie prime

दाऊदी बोहरा समाज की मदद से सरकारी अस्पताल में हो रही मुफ्त आर्थो सर्जरी

 

Ratlam News: सालभर पहले, जब सरकारी अस्पताल में एक्सीडेंट के मरीजों को सर्जरी के लिए रतलाम या इंदौर भेजा जाता था, वहां हड्डी संबंधी सर्जरी के लिए हजारों रुपये खर्च होते थे। लेकिन अब दाऊदी बोहरा समाज की मदद से अस्पताल में हड्डी संबंधी सर्जरी मुफ्त की जा रही है। समाज से प्राप्त करीब 10 लाख रुपये के आर्थोपेडिक उपकरणों की वजह से अब तक 50 से अधिक मरीजों की सफल सर्जरी हो चुकी है, जिससे 8 लाख रुपये की बचत हुई है।

अस्पताल में हर महीने 25 से अधिक सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले आते हैं, जिनमें से 15-20 मरीजों को हड्डी के फैक्चर होते हैं। पहले मरीजों को कच्चा पट्टा बांधकर रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब आर्थो सर्जन डॉ. अजयसिंह राठौर के नेतृत्व में सर्जरी की जा रही है।

उदाहरण के तौर पर, राकेश नामक मरीज को 14 मार्च को बाइक एक्सीडेंट में पैर की हड्डी टूटने पर अस्पताल में सर्जरी की गई। पहले इस ऑपरेशन में 25 हजार रुपये खर्च होने थे, लेकिन अब यही ऑपरेशन मुफ्त हो गया। इसी तरह, शिवानी सिसोदिया, जो साइकिल से गिरने के बाद हाथ में फैक्चर हो गया था, उसकी सर्जरी भी सरकारी अस्पताल में बिना किसी अतिरिक्त खर्च के की गई।

अब अस्पताल में हर महीने 4 से ज्यादा सर्जरी हो रही हैं, और मरीजों का समय और पैसा दोनों बच रहा है। समाजजन ने भविष्य में और मदद करने की बात भी कही है, जिससे अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।