Movie prime

 यात्रीगण कृपया ध्यान दे : नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के कारण चार ट्रेने रहेगी प्रभावित, मुंबई सेंट्रल और कटिहार के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित   

 
 

रतलाम, 22 मई(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के तहत 25 मई, 2025 को ढोढर रेलवे स्‍टेशन पर पांच घंटे का मेगा ब्‍लॉक के कारण चार ट्रेने प्रभावित होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विस्‍तारित किया गया है।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है। 
25 मई, 2025 को उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ मेमू रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

25 मई, 2025 को चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन मेमू रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

24 मई, 2025 को जमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19818 जमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस नीचम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नीमच से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।

25 मई, 2025 को रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19327 रतलाम उदयपुर सिटी पैसेंजर रतलाम से नीमच के मध्‍य निरस्‍त रहेगी तथा नीचम से उदयपुर सिटी के मध्‍य चलेगी।

मुंबई सेंट्रल और कटिहार के बीच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित   
ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल को 27 सितंबर, 2025 तक तथा ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 30 सितंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09189 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 23.05.2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय एवं संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।