Movie prime

 रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनें निरस्‍त जबकि वडोदरा से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रैन 

 
 

रतलाम, 29 अगस्‍त (इ खबर टुडे)। उत्‍तर रेलवे जम्‍मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में ट्रैफिक सस्‍पेंड होने के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वालीचार ट्रेनें निरस्‍त की गई है। वही दूसरी और छठ पूजा के पर्व को देखते हुए वडोदरा से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रैन चलाई जाएगी जो कि रतलाम होते हुए चलेगी। 

भारी बारिश के कारण निरस्‍त की गई  ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

30 अगस्‍त, 2025 को डॉ. अम्‍बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस

30 अगस्‍त, 2025 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 गांधीधाम श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस

30 अगस्‍त, 2025 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस

30 अगस्‍त, 2025 को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा  से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12472 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा  बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

 
वडोदरा-कोलकाता के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की सुविधा हेतु तथा दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर बढ़ती हुई यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा – कोलकाता के बीच विशेष किराये पर ट्रेन संख्या 03110/03109 वडोदरा – कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 03110 वडोदरा – कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा से 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 04:05 बजे कोलकाता पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन प्रति गुरुवार को 20.30 बजे एवं प्रस्‍थान 20.40 बजे होगा।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 03109 कोलकाता – वडोदरा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कोलकाता से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19:45 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 30 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2025 तक चलेगी। इस ट्रेन का  रतलाम आगमन प्रति बुधवार को 14.55 बजे एवं प्रस्‍थान 15.05 बजे होगा।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, इदगाह आगरा, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर तथा बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी।

इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 03110 की बुकिंग 30 अगस्‍त, 2025 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।